आगर मालवामध्यप्रदेश

“स्वतंत्रता दिवस पर सुसनेर तिरंगे के रंग में रंगा – हर गली, हर चौक, हर संस्थान में गूंजा भारत माता का जयघोष”

सुसनेर ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को एकता, उल्लास और देशभक्ति की अनूठी तस्वीर में ढाल दिया। नगर की सड़कों से लेकर चौकों तक, विद्यालयों से लेकर सरकारी-निजी संस्थानों तक हर स्थान तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। प्रभात फेरी में गूंजते भारत माता के जयघोष, शहीदों को नमन, पौधारोपण और सामाजिक समरसता के संदेशों के साथ नगर के हर कोने ने आजादी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

जनमत जागरण @ सुसनेर से दीपक जैन । देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह नगर की समस्त शैक्षणिक, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय एवं निजी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसने पूरे नगर का माहौल देशभक्ति से भर दिया।


श्रीराम मंदिर धर्मशाला में नगर परिषद का मुख्य कार्यक्रम
श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राहुल सिसोदिया ने ध्वजारोहण कर सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह, जिला महामंत्री डॉ. गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, मंडल अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन, पार्षदगण और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


मिडिल स्कूल ग्राउंड में जनपद स्तरीय आयोजन
मुख्य जनपद स्तरीय कार्यक्रम मिडिल स्कूल ग्राउंड में हुआ, जहां जनपद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी राजपालसिंह कलारिया ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा गया। स्कूली बच्चों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


राजनीतिक दलों के अलग-अलग स्थलों पर आयोजन
पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन, हाथी दरवाजा चौक पर ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी, और विधायक कार्यालय पर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने ध्वजारोहण किया। सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया।


सिविल अस्पताल में सम्मान के साथ तिरंगा
सिविल अस्पताल में सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी हरीराम ओसारा और प्रभारी सीबीएमओ डॉ. बी.बी. पाटीदार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।


सेवा बस्ती में स्वयंसेवकों का देशभक्ति संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने न्यू बस स्टैंड स्थित सेवा बस्ती में गारुढ़िया लौहार समाजजनों के साथ ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक अशोक सोनी ने तिरंगा फहराया और अशोक श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा – “गुलामी की हलवा-पूरी खाने से अच्छा आज़ादी के लिए लोहे के चने चबा लेना है”। उन्होंने महाराणा प्रताप के पराक्रम पर प्रेरक विचार साझा किए।


अभाविप ने शहीदों को किया नमन
अभाविप नगर इकाई ने शहीद पार्क में ध्वजारोहण किया। नगर उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने तिरंगा फहराया। इसके बाद पौधारोपण किया गया और महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।


पूरे नगर में देशभक्ति का उत्सव
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुसनेर में हर गली, हर चौक, हर संस्थान देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। तिरंगे की शान और शहीदों की याद में आयोजित इन विविध कार्यक्रमों ने आजादी के इस पर्व को ऐतिहासिक बना दिया।


📢 15 अगस्त 2025 के विशेष विज्ञापन परिशिष्ट

👇 नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें ।

🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम शुभकामनाएँ – परिशिष्ट 1

🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम शुभकामनाएँ – परिशिष्ट 3

79 स्वतंत्रता दिवस 2025: हार्दिक शुभकामना संदेश – विज्ञापन परिशिष्ट 2

🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम शुभकामनाएँ – परिशिष्ट 4

Related Articles

error: Content is protected !!