
◼️भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व प्रभात झा को भाजपा कार्यालय में दी श्रद्धांजलि
जनमत जागरण @ शाजापुर :: माननीय प्रभात झा जी का सम्पूर्ण जीवन पार्टी एवं समाज की सेवा में अर्पण रहा है। बिहार प्रांत के अति पिछड़े जिले सीतामढ़ी से चलकर स्वदेश समाचार पत्र में बतौर संपादक प्रभात जी ग्वालियर आये तथा ग्वालियर को ही उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत हो जाने के बाद जो सदा के लिये एक प्रेरक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा जाते हैं ऐसी ही विभूति थे प्रभात जी। प्रभात जी की अद्भुत लेखन एवं वाक शैली को देखते हुवे उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया था तथा यहीं से उन्होंने अपनी संगठन में उपस्थित दर्ज कराई एवं विभिन्न सांगठनिक पदों पर कार्य किया। एक कुशल संगठक के साथ-साथ प्रभात जी सरल स्वागत के धनी व्यक्ति थे वो मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहते थे तथा उनसे पत्राचार किया करते थे। एक ऐसी महान विभूति जिसने पार्टी एवं संगठन के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उसको हमने खो दिया है। उनके दिखाए सद्मार्ग एवं उनके सिद्धांतों पर हम सदा चलते रहें यही हमारी तरफ से उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें अपने उद्बोधन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व प्रभात झा को भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ने कही ।


आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा जी का विगत 26 तारीख को निधन हो गया था, जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी शाजापुर के जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताई ।
◼️ प्रभात जी के कार्यकाल को याद करते हुए विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में मुझे पहले भी जिलाध्यक्ष के रुप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था तथा उनके ही कार्यकाल में मुझे विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ था। आज प्रभात जी हमारे बीच में नहीं हैं किंतु उनकी बताई कार्यशैली और उनके बताए सिद्धांत सदा हमारे हृदय और मानस पटल पर जीवित रहेंगे तथा उनकी उपस्थिति का आभास कराते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक विधायक पुरषोत्तम चंद्रवशी ने कहा कि प्रभात जी के सरकार, सत्ता एवं समन्वय की कार्यशैली बहुत सटीक थी और कार्यकर्ताओ को उससे प्रेरणा लेना चाहिए।

◼️ श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा, शुजालपुर नपा अध्यक्ष श्रीमती बबिता परमार ने भी शब्दो के माध्यम से स्व प्रभात जी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में शाजापुर जिले में दिवंगत हुए भाजपा परिवार के सदस्य स्व सूरजमल सांकलिया, स्व दीपक भीमावद, स्व अमृतलाल मीणा, स्व विरांची मेहता, स्व भगवानसिंह जादौन, स्व रमेश पाटीदार, स्व वीरेंद्र सिंह राजपूत, स्व देवीसिंह पाटीदार को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।