मंदसौरमध्यप्रदेश

क्षेत्र की जनता के स्नेह से मिली उपलब्धियां मेरे जीवन में हमेशा याद रहेगी

विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा

बड़ावदा @ जनमत जागरण
क्षेत्र में सभी समुदाय में मुझे बेहद प्यार मिला मुझे क्षमता मिली. आपकी सूझबूझ से मैंने बड़े-बड़े केस को हल कर अंजाम दिया था इसीलिए आपको तो भूलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.आप लोगो से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है यह मेरे लिए जीवन की विशेष उपलब्धि है।बड़ावदा से कई चीजें सीखने को मिली है।पत्रकारो ने हर कदम पर साथ दिया है। में सभी की आभारी हूं।

उक्त बात बुधवार को टी आई मधु राठौर ने अपने विदाई समारोह मे कहीं ।
ज्ञातव्य रहे की श्रीमती राठौर ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को पालन कराने में अपनी तत्परता दिखाई है।

बड़ावदा थाना प्रभारी श्रीमती मधुबाला राठौर का यहाँ से स्थानांतरण रतलाम होने पर को पुलिस स्टाफ द्वारा एक बिदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से जावरा टीआई वीडी जोशी,बड़ावदा टीआई मनोज जादोन हाटपिपल्या चौकी प्रभारी पी एस भदौरिया उपस्थित थे। स्टाफ के द्वारा साल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर विदाई दी गई।टी आई जादोंन,जोशी,पत्रकार शिरीष सकलेचा, जयंतीलाल पाटीदार,प्रवीण व्यास आदि ने अपने विचार रखे।प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत पुलिस स्टाफ पत्रकार राजकुमार चावड़ा,शिरीष सकलेचा, रजत सांड आदि पत्रकारो ने किया।
संचालन ने पत्रकार अभय सुराणा(जावरा) ने किया।आभार जे एल पाटीदार ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!