मध्यप्रदेशराजगढ़

शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा

जनमत जागरण न्यूज @ राजगढ़

जिले मे मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 09 प्रकरण में 09 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए। जिले में अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए एक सिरे से अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया । जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है ।

जिले के इन थानों में हुई गिरफ्तारी

थाना खुजनेर से विष्णुप्रसाद निवासी नानोरी, थाना बोड़ा से मोहन गिर निवासी गाथला, थाना पचोर से मंगेश बाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना खिलचीपुर से ममता बाई वर्मा निवासी खांडी बावड़ी, थाना सुठालिया से ओमप्रकाश लोधी निवासी टोड़ी, थाना करनवास से मोहन पारदी निवासी नाइहेड़ा, थाना तलेन से कसोबाई कंजर निवासी कंजर डेरा पचोर, थाना कुरावर से राजेश जायसवाल निवासी बोरखेड़ा, थाना सारंगपुर से रामनारायण माली निवासी बजरंग कॉलोनी सारंगपुर ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!