मध्यप्रदेशआगर मालवाइंदौरदेशभोपाल

सुबह-सुबह कोहरा बना काल -MP में गुना जिले में कोहरे के कारण चार लोगों की मौत , तो पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी चार लोगों की मौत – कारण कोहरा ,दृश्यता सोयतकलां 50 मीटर तो कहीं 0

कोहरे से रहे सावधान हादसे में जान सकतीं हैं जान
धुंध में यह पांच गलतियां कभी ना करें हो सकता है हादसा

जनमत जागरण @ भोपाल/ इंदौर/ आगर-मालवा/ सोयतकलां घने कोहरे के चलते नगर से गुजरने वाले 552G नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी 50 मीटर है तो कई जगहों पर 50 मीटर से कम तो कहीं-कहीं जीरो हो गई है। इसके चलते गाड़ियां रेंग रहीं और इंडिकेटर बेदम हो गए हैं। ठंड और घने कोहरे के प्रकोप के चलते हाल के दिनों में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई है। नगर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा लोगों के लिए आफत बना हुआ है कल भी सोमवार को भी नगर में बस स्टैंड, माधव चौक, पिड़ावा रोड चौराहा में सुबह 10:00 बजे तक कोहरा वाहन चालकों और नगर वासियों के लिए आफत बना हुआ था । घना कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो । कल सोमवार को राजस्थान में कोहरे के कारण चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह कोहरे के कारण चार लोगों की मौत हो गई ।

मध्य प्रदेश में भी कोहरे के कारण चार लोगों की मौत :: MP में कोहरे के कारण मध्य प्रदेश के गुना जिले में ओवर टेक करते समय रद्दी से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया ओर बड़ा हादसा हो गया । हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा कोहरे के चलते NH46 हुआ । रद्दी से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय चलती कार पर पलट गया। जिससे कार सवार लोग दब गए। ट्रक के नीचे दबी कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। यूपी ढाबा पर खड़ी 3 जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया। कार सवार लोग सारंगपुर से लहार जा रहे थे। घटना गुना के बायपास पर यूपी ढाबा के पास की है। कैंट थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

-राजस्थान में यहां हुई कोहरे के कारण दुर्घटना में मौत ::: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह 7:30 बजे वाहनों की टक्कर से गुजरात निवासी कार में सवार 3 दोस्त जितेंद्र ,विष्णु ,जिग्नेश की मौत हो गई वही एक अन्य हादसे में एक की मौत का समाचार मिले तो वहीं एक गंभीर घायल हुआ है।

- दिनभर रही नगर में चुभन आगर मालवा जिले सहित सोयतकलां में दुसरे दिन भी सुबह से ही आज पुरे नगर में कोहरे के साथ सर्दी  बढ़ गई  । मंगलवार सुबह से पूरे नगर को को रहने अपने आगोश में ले लिया है । जिससे सड़कों से गुजर रहे वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  सुबह कोहरा और शाम को गलन के साथ ही दिन में चुभने वाली हवा के कारण दिन में भी धुजणी चलती रही । लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे ।
 - धुंध में यह पांच गलतियां कभी ना करें हो सकता है हादसा ::  अगर आप भी इस घने कोहरे में ऑफिस जाने के लिए गाड़ी ड्राइव कर रहें तो कुछ सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। आज हम आपको घने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स दे रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। यहां हम आपको वो जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप घने कोहरे में भी आसानी से ड्राइव कर पाएंगे और आपको पूरी सेफ्टी भी मिलेगी।

1 ) वाहन की गति हमेशा धीमी रखें और अपनी लाइन में चले ।गाड़ी स्लो में होने पर आप उसे आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही आप अन्य गाड़ियों से दूरी बनाए रखने में भी सफल होंगे।

2 ) धुंध में फाग लैंप का इस्तमाल करें जिससे आप हादसे से बच सकते हैं।

3 )घने कोहरे में आप वाहन चलाते समय लो-बीम का प्रयोग करें ।

4 ) ठंड और घने काहरे के चलते कार के शीशों पर धुंध जमने लगती है। इससे बचने के लिए कार में डीफॉगर ऑन रखना चाहिए। इससे कार के शीशों पर धुंध नहीं जमता है। इसके साथ ही कार का वाइपर भी चलाते रहें। इससे आपको कार चलाने में आसानी होगी।

5 ) घने कोहरे में अगर आप ड्राइव कर रहें हो तो कभी भी रोड साइड पार्किंग न करें। ऐसा करने पर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!