सिविल अस्पताल की आय बढ़ाने दुकानो की नीलामी, बकाया वसूली, किराया वृद्धि व कैंटीन का होगा टैंडर

सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुए निर्णय
जनमत जागरण @ सुसनेर से संजय जैन :: सिविल अस्पताल अपनी शेष दुकानों की नीलामी एक माह में करने, दुकानदारों को नोटीस देकर बकाया राशि जमा कराने, बकाया जमा नहीं करने पर दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानें खाली करवाने, दुकानो का किराया बढ़ाने, सिविल अस्पताल निर्माण के लिए मिले उत्कृष्ट स्कूल की दुकानों का अधिग्रहण करने, कैंटीन एवं भोजन के टैंडर करने, रोगी कल्याण समिति का चार्ज लेने के लिए जिलाधीश को पत्राचार करने, अतिरिक्त कर्मचारियों को हटाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन सिविल अस्पताल में किया गया। यह नवनिर्वाचित विधायक भेरूसिंह परिहार बापू के कार्यकाल की पहली बैठक थी जो विधायक की अध्यक्षता में की गई। जिसमें एसडीएम मिलिंद ढोके, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपालसिंह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया व सीबीएमओ डॉ राजीव बरसाना की मौजूदगी में अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार व विकास कार्य संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसमें आय से दो गुने व्यय होने से अतिरिक्त कर्मचारियों के वेतन में कटौती व बकाया राशि वसूलने का निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में स्टॉफ की सुविधा के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाए जाने पर भी सहमति हुई। विधायक ने अस्पताल के जिम्मेदारों को स्वीकृत पदों की पूर्ति व विकास कार्यो के लिए शासन स्तर से मांग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लेखापाल सुरेंद्र वर्मा, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष त्यागी, महिला एवं बाल विकास सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

•• सितंबर में अवधि समाप्त, भवन निर्माण अभी भी अधूरा :: अस्पताल के समीप उत्कृष्ट स्कूल से प्राप्त जमीन बन रहे सिविल अस्पताल के भवन निर्माण की अवधि सितंबर में समाप्त हो चुकी है लेकिन भवन निर्माण आज भी अधूरा है। जिस पर विधायक बापू के द्वारा सम्बंधित ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण पूर्ण की बात कही गई। सम्बंधित ठेकेदार द्वारा अप्रैल में निर्माण पूर्ण करने का भरोसा दिया गया।
•• एम्बुलेंस मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों ने दी राशि:: रोगी कल्याण समिति के द्वारा संचालित एम्बुलेंस के टायर खराब होने की बात सामने आने पर विधायक, जनपद व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वयं के द्वारा राशि मिलाकर बैठक से ही एम्बुलेंस के टायर बदलवाने के लिए भुगतान किया गया। साथ ही विधायक ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाए राशि के दानदाताओं की व्यवस्था में करूंगा।