
जनमत जागरण @ सोयतकलां निकुंज कुमरावत की रिपोर्ट : बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को नगर में मौन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । रविवार को समस्त सनातन प्रेमी सनातन समाज सोयतकलाँ के बैनर तले बंग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां पर मौजूद अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समस्त हिंदू समाज ने नगर में डाक बंगला से लेकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए मौन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।

🚩 रैली का समापन माधव चौक में सभा के रूप में हुआ जहां पर मुख्य वक्ता क्रांतिकारी संत श्री अवधेशपुरी जी महाराज पीठाधीश्वर-स्वास्तिक पीठ, उज्जैन ने कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार होता तो कोई क्यों नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि यह मौन रैली किसी भी संगठन की नहीं है। हम सब हिंदुओं पर हो रहे बांग्लादेश में अत्याचार विरोध प्रदर्शन के लिए यहां आए हैं और इसके लिए कोई भी साथ आ सकता है। समूचा विश्व बांग्लादेश में हो रही अमानवीय हिंसा से अवगत है, लेकिन वहां हो रही हिंसा अब हिन्दू विरोधी हो चुकी है। हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोई देश हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने से परहेज कर रहे हैं।

🚩 बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार भयावह :: मुख्य वक्ता क्रांतिकारी संत श्री अवधेशपुरी जी महाराज पीठाधीश्वर-स्वास्तिक पीठ, उज्जैन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार भयावह है। वहां पर माताओं बहनों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। हिंदू भाइयों पर भी अत्याचार हो रहा है। इसके अलावा हिंदू धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।समूचा विश्व बांग्लादेश में हो रही अमानवीय हिंसा से अवगत है, लेकिन वहां हो रही हिंसा अब हिन्दू विरोधी हो चुकी है। हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोई देश हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने से परहेज कर रहे हैं।

⏩ हाथ में तख्ती लेकर हजारों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। तख्तियों पर हिंदुओं के साथ अत्याचार रोकने और उन्हें सुरक्षा देने की मांग को लेकर मौन रैली निकाली ।
⏩ आपको बता दें कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को लाल किले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की 140 करोड़ जनता के प्रति चिंता व्यक्त की।

⏩ मौन रैली के दौरान हिंदू समाज के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपना समर्थन दिया। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन में हिंदू समाज की बड़ी संख्या में लोग हुए।

⏩ राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन :: रविवार को समस्त सनातन प्रेमी सनातन समाज सोयतकलाँ के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बंग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां पर मौजूद अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समस्त हिंदू समाज की तरफ से नायब तहसीलदार राजेश श्री माल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा , खण्ड संचालक द्वाराकी लाल पाटीदार इस मौन रैली आयोजन के प्रमुख विवेकानंद स्कूल के संचालक जितेन्द्र शर्मा, लालचंद माली तथा आदि मंचासीन थे । ज्ञापन का वाचन और आभार प्रदर्शन शिव शंकर परिहार ने किया ।