
वीर बाल दिवस पर भाजपा ने गुरुद्वारा में किया शब्द कीर्तन, कार्यकर्ताओ ने सुनी वीर गाथा
जनमत जागरण @ शाजापुर :: सिखों के दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेसिंह के बलिदान को हम याद करे तो हमारी रूह कांप जाती है। हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बचपन में ही अपने जीवन को देश, धर्म और समाज के लिए समर्पित कर दिया और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे वीर बाल दिवस घोषित कर भारत के वीर इतिहास को हमारे सामने रखा है।

यह बात मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल छबलानी ने उदासी गली स्थित गुरुद्वारे में भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित शब्द कीर्तन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कही। उन्होंने कहा कि आज देश वीर साहिबज़ादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है, उनसे प्रेरणा ले रहा है। आजादी के अमृतकाल में वीर बाल दिवस के रूप में ये एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। पिछले वर्ष, देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव-विभोर होकर साहिबज़ादों की वीर गाथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए, कुछ भी, कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है।

ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती :: ये उस महान विरासत का पर्व है, जहां गुरु कहते थे- सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै, कबहू ना छाडे खेत! माता गुजरी, गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों की वीरता और आदर्श, आज भी हर भारतीय को ताकत देते हैं। इसलिए वीर बाल दिवस, उन सच्चे वीरों के अप्रतिम शौर्य और उनको जन्म देने वाली माता के प्रति, राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि है। आज में बाबा मोती राम मेहरा, उनके परिवार की शहादत औऱ दीवान टोडरमल की भक्ति को भी श्रद्धापूर्वक याद कर रहा हूं। हमारे गुरुओं के प्रति अगाध भक्ति, राष्ट्र भक्ति का जो जज्बा जगाती है, ये उसकी मिसाल थे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवशी, गोपाल राजपूत, नगर मंडल अध्यक्ष नवीन राठौर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, जिला मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, रमेश चमन, दीपक वर्मा, मंडल महामंत्री अर्पित परिहार, पवन तवर, सतीश राठौर, सीपी चावड़ा, प्रेम यादव, अजय उदासी, राजेंद्र गवली, आशीष भावसार, सागर राय, लोकेश लाला शर्मा, संतोष आडवाणी, रवि गवली, लोकेंद्र जायसवाल, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रशांत चौहान ने किया तथा आभार मंडल महामंत्री अंकित आचार्य ने माना।