•• मामला नगर परिषद सोयतकलां का- लाखों रुपए 5 से 6 माह हो गए जमा किये नहीं मिली दुकानें, फल व सब्जी विक्रेताओं ने कहा: दुकान निर्माण करके दी जावे या ब्याज सहित हमारी राशि पुनः लोटाई जावे

•• दुकान निर्माण की मांग को लेकर फल,सब्जी विक्रेताओं ने सोपा ज्ञापन , ज्ञापन के माध्यम से विक्रेताओं ने कहा- 80 से 100 विक्रेताओं ने साहूकारों से कर्ज लेकर लगभग 15 लाख नगर परिषद में किया जमा
जनमत जागरण @ सोयतकलां से दीपक जाटव की रिपोर्ट :: हम लोगो द्वारा यह राशि किसी ने समूह से तो किसी से साहूकार तो किसी ने अन्य से कर्ज से राशि ली थी ओर नगर पंचायत मे जमा की है मगर हमको आज दिनांक तक दुकान निर्माण कर नहीं दी गई है। हमारी राशि का ब्याज भी चल रहा है ऐसे में विनती है कि हमको शीघ्र ही 8 से 15 दिन में दुकान निर्माण कर दी जावे अन्यथा मय ब्याज के हमारी राशि पुनः लौटाई जावे , हमारी समस्या का समाधान शीघ्र किया जावे अन्यथा हमको मजबूरन न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी जिसके लिये नगर पंचायत जवाबदारी रहेगी। उक्त बात मंगलवार को फल सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ को ज्ञापन के माध्यम से बताईं।
80 से 100 विक्रेताओं के लगभग 15 लाख 5 से 6 माह हो गए जाम की किये नहीं मिली अभी तक सब्जी विक्रेताओं को दुकान
नगर के फल व सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद अध्यक्ष व परिषद सीएमओ के नाम मंगलवार को नगर परिषद में पहुंचकर परिषद कर्मचारी मंजू आर्य को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद की सूचना के अनुसार पीली खदान रोड पर नई सब्जी मंडी का निर्माण किया जाना है। जिसमें बताया कि मंडी में फल व सब्जी विक्रेताओं को दुकान निर्माण कर दी जाएगी। 80 से 100 विक्रेताओं ने साहूकारों से कर्ज लेकर 20 से ₹25000 की राशि अक्टूबर माह में नगर परिषद कार्यालय में जमा की है। जो की 15 लाख लगभग है । लेकिन आज दिनांक तक हम व्यापारियों को दुकान निर्माण कर नहीं दी गई है। ऐसे में हमें साहूकारों का कर्ज चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फल व सब्जी विक्रेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से 10 दिनों के अंदर दुकान निर्माण करने की मांग की है अन्यथा परिषद में जमा राशि को ब्याज सहित लौटाने की मांग की है।

⚫ यह ज्ञापन दिया फल सब्जी विक्रेताओं ने
सेवा में,
1-श्रीमान अध्यक्ष महोदय,नगर पंचायत परिषद सोयतकलां 2-श्रीमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय, नगर पंचायत सोयतकलां जिला आगर मालवा म.प
विषय – कर्ज से लेकर जमा की राशि के बाद भी अभी तक हमको सब्जी मण्डी में दुकान नहीं मिलने बावत।
महोदयजी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रार्थीगण नगर पचांयत क्षेत्र के सब्जी फल विक्रेता होकर हमारे द्वारा नगर पंचायत के दिनांक 21.9.2023 के प्रकाशित निर्देशानुसार सभी ने 20 से 25 हजार रूपये प्रति विक्रेता के मान से करिब 80 से 100 लोगों द्वारा विगत अक्टूबर 2023 में ही राशि जमा कर दी गई थी हमको नगर पंचायत द्वारा बताया गया था कि पीलीखदान पर हमको सुव्यवस्थीत दुकान निर्माण कर दी जावेगी।श्रीमान हम लोगो द्वारा यह राशि किसी ने समूह से तो किसी से साहूकार तो किसी ने अन्य से कर्ज से राशि ली थी तथा नगर पंचायत मे जमा की गई थी मगर हमको आज दिनांक तक दुकान निर्माण कर नहीं दी गई है। हमारी राशि का ब्याज भी चल रहा है ऐसे में प्रार्थीगणो की विनती है कि हमको शीघ्र ही 8 से 15 दिन में दुकान निर्माण कर दी जावे अन्यथा मयब्याज के हमारी राशि पुनः लोटाई जाने की कृपा करे।अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाने की कृपा करे अन्यथा हमको मजबूरन न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी जिसके लिये नगर पंचायत जवाबदारी रहेगी।
दिनांक 6.2.2024
– प्रार्थीगण –
समस्त सब्जी/फल विक्रेता गण सोयतकलां जिला आगर मालवा म.प्र.
