देशआगर मालवामध्यप्रदेशशाजापुर

NH 552 G : डोंगरगांव में सर्विस रोड से हटाया अतिक्रमण

राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

जनमत जागरण @ डोंगरगांव :: नगर में बुधवार को 11:00 बजे नेशनल हाईवे 552 जी के अधिकारी की टीम राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ डोंगरगांव पहुंची जहां कर्मचारियों द्वारा सर्विस रोड से 7 मीटर की चौड़ाई तक जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था वह जेसीबी के माध्यम से हटाया गया , इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी एवं थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड अपने-अपनी टीम को लेकर मौका स्थल पर पहुंचे वहां राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया ।

•• बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पर मकान मालिकों ने किया विरोध :: डोंगरगांव निवासी भागीरथ राठौर प्रहलाद सिंह झाला कंवरचंद चौधरी श्याम मेहर रफीक मंसूरी मंगलेश कमलेश संतोष राठौर ने बताया कि प्रशासन द्वारा हटाने आई अतिक्रमण टीम ने हमें 5 मिनट का भी समय नहीं दिया जिससे हमारे मकान तोड़ने पर हजारों रुपए का नुकसान हो गया अगर प्रशासन पहले से हमें नोटिस देते तो हम हमारा अतिक्रमण खुद हटा लेते जिससे हमारा नुकसान नहीं होता ।

•• इनका कहना

GHV कंपनी के द्वारा पिछले 1 साल से जिन मकान मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा था उनको हटाने के लिए अवगत कराया जा रहा था, लेकिन किसी ने हटाना उचित नहीं समझा इसलिए प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाना पड़ा – रामेश्वर दांगी नायब तहसीलदार सोयतकलां

•• इनका कहना

हम भी चाहते हैं किसी का नुकसान ना हो सर्विस रोड बनेगा तो वाहनों के आने-जाने के लिए सुविधा होगी हमारे द्वारा विगत एक वर्ष से इनको अवगत कराया जा रहा है कि आपकी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लो पर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा – संध्या टेली GHV प्रबंधक तकनीकी उज्जैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!